Ram Mandir: दफ्तर-स्कूलों में छुट्टी, शराब-मांस की दुकानों पर लगेगा ताला...प्राण प्रतिष्ठा के दिन किस राज्य में क्या नियम?

Ram Mandir Pran Prathishtha: अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, जिसके लिए कई जगह छुट्टियों का ऐलान किया गया है.

Ram Mandir: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई राज्यों और केंद्र सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कुछ राज्यों में हाफ डे छुट्टी का ऐलान किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मांस और शराब की दुकानों पर भी ताला लगा रहने वाला है. 22 जनवरी को गोवा के कसीनो भी बंद रहेंगे. दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सफदरजंग अस्पताल सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी चार अस्पताल दोपहर ढाई बजे तक बंद रहने वाले हैं. 

हालांकि, अस्पतालों में इमरजेंसी सर्विस जारी रहेगी. अगर इस दौरान कोई मरीज इमरजेंसी की हालत में आता है, तो उसका तुरंत इलाज भी किया जाएगा. मगर सामान्य ओपीडी दोपहर 2.30 बजे के बाद खुलने वाले हैं. दिल्ली एम्स, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग जैसे चार अस्पतालों में दोपहर ढाई बजे तक छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन किस राज्य में छुट्टी है और किस राज्य में क्या-क्या बंद रहने वाला है. 

कहां-कहां शराब-मांस की दुकानें बंद? 

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य में शराब-मांस की दुकानें बंद रहेंगी. छत्तीसगढ़ में शराब-मांस की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. मध्य प्रदेश, हरियाणा भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां शराब-मांस की दुकानों पर ताला लगा रहेगा. हरियाणा में भी शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी, जबकि मीट की दुकानों को बंद करने की हिदायत दी गई है. वहीं, उत्तराखंड और गुजरात में भी शराब-मांस की दुकानें बंद रहने वाली हैं. 

किन राज्यों में रहेगी छुट्टी? 

  • त्रिपुरा: 22 जनवरी को पूरे त्रिपुरा में सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे. 
  • छत्तीसगढ़: राज्य में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. स्कूल कॉलेजों में पूरे दिन की छुट्टी रहने वाली है.
  • उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी स्कूल-दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया है. 
  • मध्य प्रदेश: एमपी में स्कूलों में पूरी छुट्टी का ऐलान किया गया है, जबकि सरकारी दफ्तर और संस्थानों में हाफ डे रहेगा. 
  • गोवा: गोवा सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. 
  • हरियाणा: राज्य सरकार के दफ्तर और संस्थानों में हाफ डे रहने वाला है, जबकि स्कूल-कॉलेजों में पूरे दिन की छुट्टी रहेगी. 
  • असम: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर असम सरकार ने सरकारी दफ्तरों और शिक्षण संस्थान में हाफ डे की घोषणा की है. 
  • राजस्थान: प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान में हाफ डे का ऐलान किया गया है. इस दिन सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी होगी. 
  • गुजरात: गुजरात भी उन राज्यों में शामिल है, जहां सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में दोपहर 2.30 बजे तक हाफ डे रहेगा. 
  • चंडीगढ़: केंद्रशासित प्रदेश ने फैसला किया है कि इसके अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तरों में पूरे दिन की छुट्टी रहेगी. 
  • उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने स्कूल-शिक्षण संस्थानों में हाफ डे का ऐलान किया है. सरकारी कार्यालय भी आधे दिन तक बंद रहेंगे. 
  • महाराष्ट्र: राज्य सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी रहने वाली है. स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे. 
  • पुडुचेरी: केंद्रशासित प्रदेश ने भी फैसला किया है कि पुडुचेरी में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी रहने वाली है. 
  • दिल्ली: दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों मं आधे दिन की छुट्टी रहने वाली है. दिल्ली के कुछ शिक्षण संस्थानों में भी हाफ डे रहेगा.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CTET ANSWER KEYS OUT

SSC EXAM CALANDER 2025-26

हरियाणा HSSC CET पॉलिसी में हुए 6 बड़े बदलाव: नोटिफिकेशन