Kaithal Court Recruitment 2022: प्रोसेस सर्वर के पदों के लिए अधिसूचना जारी

 


Kaithal Court Recruitment 2022 Process Server: कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला न्यायालय कैथल, कैथल स्तर मंडल के अंतर्गत सभी न्यायालयों हेतु सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतनमान Rs. 16900 से 53500/- में प्रोसेस सर्वर के 3 अस्थाई रिक्त पदों की सीधी भर्ती के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय कैथल के कार्यालय में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. रिक्तियों की संख्या आवश्यकतानुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है। उपरोक्त पदों हेतु आवश्यक योग्यता व आयु सीमा का विवरण निम्नलिखित प्रकार से है

कैथल कोर्ट भर्ती 2022 प्रोसेस सर्वर भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे अधिसूचना पीडीएफ, आवेदन पत्र, पात्रता, आयु योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार, प्रवेश पत्र, उत्तर कुंजी, परिणाम, हॉल टिकट, आदि सभी जानकारी यहाँ दी गई है।

कैथल कोर्ट में प्रोसेस सर्वर के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

kaithal court process server vacancy 2022
भर्ती संगठनजिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय, कैथल
पद का नामप्रोसेस सर्वर
सैलरी/ पे-स्केलRs. 16900-53500/-
नौकरी का स्थानकैथल (हरियाणा)
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तारीख15 फरवरी 2022
आधिकारिक वेबसाईटdistricts.ecourts.gov.in
SUBSCRIBE YTNAUKRI GURUJI YT

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आयु सीमा:

  • 18-42 वर्ष (1.1.2022 को)
  • [आयु मे नियमानुसार छूट दी जाएगी)

पदों की जानकारी व योग्यता

पद का नामपदों के संख्यायोग्यता
प्रोसेस सर्वर3 (Gen-3)10वीं पास व हिन्दी/ पञ्जाबी का ज्ञान

कैथल कोर्ट भर्ती प्रक्रिया

कैथल कोर्ट प्रोसेस सर्वर भर्ती 2022 के लिए सिलेक्शन का तरीका इस प्रकार होगा जिसमे निम्नलिखित स्तर होंगे:

  • आवेदन पत्रों की छटनी
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेजों की जांच
  • मेडिकल जांच

आवेदन कैसे करें

कैथल कोर्ट प्रोसेस सर्वर भर्ती 2022 के लिए आवेदन इस प्रकार करें। इसका पूरा तरीका यहाँ दिया गया है। इन स्टेप्स का पालन करें।

आवेदक एक सादे कागज पर अपना पूर्ण विवरण जैसे कि पद का नाम, आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी, अनुभव, वर्तमान डाक पता, संपर्क नंबर सहित स्थाई पता, ईमेल, लिखकर आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप नीचे लिंक पर दिया गया है। आवेदन पत्र पर एक पासपोर्ट आकार का हालिया फोटो चिपका होना चाहिए, और सभी शैक्षणिक दस्तावेजों का अनुभव इत्यादि संबंधी प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि तथा ₹5 की टिकट लगा स्वयं पता लिफाफा साथ संलग्न होना चाहिए। अधूरे तथा बिना आवश्यक दस्तावेजों के आवेदन पत्रों को सरसरी तौर पर निरस्त कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र भेजने भेजे जाने वाले लिफाफे के ऊपर “प्रोसेस सर्वर के पद के लिए आवेदन पत्र” लिखकर निम्नलिखित पते पर भेजा जाए

अधीक्षक, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कैथल (हरियाणा)

अन्य भर्तियाँ

महत्वपूर्ण लिंक

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए NAUKRI GURUJI YT  से जुड़ें।

कैथल कोर्ट भर्ती का नोटिफिकेशन व एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
कैथल कोर्ट आधिकारिक वेबसाईटयहाँ क्लिक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

कैथल कोर्ट प्रोसेस सर्वर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फार्म को भर के दिए हुए पते पर भेजें

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

15 फरवरी 2022


0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने