Naukri Guruji
HSSC CLERK जरूरी
बातें
जो HSSC
Clerk (21-22-23 Sept.2019) का
पेपर देने जा
रहे है
उनके लिए
जरूरी बातें ..... छोटी
छोटी मगर मोटी
बातें👇👇
▪1. अपने रोल No.(ADMIT CARD) पर फ़ोटो
लगा कर उसे
गजटेड अफसर से
अटेस्टिड करा कर
ले जाएं !
▪2. अपनी पर्सनल आईडी के
तौर पर अपना
आधार कार्ड, वोटर
कार्ड या ड्राइविंग
लाइसेंस साथ ले
कर जाएं |
note:- आईडी
ऐसी होनी चाहिए
जिस पर आपका
फोटो लगा हो
|
▪3. अपने साथ जरूरी
सामान अंदर नहीं
ले जा सकते,इसलिए केवल पैसे
बिना पर्स के
लेकर जाए.
▪4. पैन आपको पेपर
में अंदर ही
मिलेगा (BY HSSC)
▪5. अगर पॉसिबल हो सके
तो फोन को
घर पर छोड़
कर जाए| हाथ
पर घड़ी, बेल्ट
आदि पहन कर
न जाएं|
▪6. अच्छे से खाना
खा कर ,चाय
पी कर, और
फ्रेश हो कर
बैठे क्योंकि पेपर
का समय कम
है इन सब
कामों में समय
खराब न करें|
और हो सके
तो अपने दोस्तों
को भी इन
बातों के बारे
में बताएं या
फेसबुक पर इस
पोस्ट को शेयर
कर दें धन्यवाद
♡♡Best of Luck, You Will be Success♡♡
Regards -
Naukri Guruji Youtube Channel
एक टिप्पणी भेजें