WhatsApp: ट्रेन लेट है या नहीं, ऐसे जानें


कई बार ऐसा होता है कि हम रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और पता चलता है कि ट्रेन तो लेट है। अब ऐसे में करें तो क्या करें? कितना अच्छा होता अगर हमें पहले ही इसकी जानकारी मिल जाती या फिर हम खुद ही आसानी से ट्रेन के स्टेट्स का ट्रैक रख पाते? वैसे भारतीय रेलवे ने अब यह मुश्किल भी आसान कर दी है। यूं तो हम सभी लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल मेसेजिंग के लिए करते हैं लेकिन अब यहां ट्रेन से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। 


IRCTC ने अब एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके ज़रिए आप वॉट्सऐप के ज़रिए आसानी से ट्रेन का पता लगा सकते हैं। MakeMyTrip के साथ मिलकर रेलवे अब वॉट्सऐप के ज़रिए ट्रेन के बारे में लाइव अपडेट देगी। ट्रेन कब आ रही है, कितनी लेट है और किस जगह पर है...यह सब जानकारी अब भारतीय रेलवे वॉट्सऐप के ज़रिए देगी। इतना ही नहीं, इस सुविधा के ज़रिए आप यह भी पता लगा पाएंगे कि आपकी ट्रेन कौन-से प्लेटफॉर्म पर आ रही है। 


अब तक लोग 139 नंबर पर कॉल करके ट्रेन की जानकारी प्राप्त करते थे, लेकिन अब एक नंबर जारी किया गया है, जिसके ज़रिए ट्रेन से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी। यह नंबर है 7349389104. 

ऐसे उठाएं फायदा 


1- इसके लिए सबसे पहले तो आपके फोन पर (ऐंड्रॉयड या आईफोन) पर वॉट्सऐप का अपडेटिड वर्ज़न होना चाहिए। 


2- इसके बाद 7349389104 नंबर सेव कर लें। अब इसी नंबर पर अपनी ट्रेन का नंबर या फिर PNR नंबर वॉट्सऐप करें। 


3- अगर सर्वर बिज़ी न हुआ चंद मिनटों में ही आपको इस नंबर पर आपकी ट्रेन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए यह ध्यान ज़रूर दें कि आपने जो मेसेज वॉट्सऐप के ज़रिए भेजा है, वह सफलतापूर्वक डिलिवर हुआ है या नहीं। 


4- आईआरसीटीसी के अनुसार, आपको अपनी ट्रेन से जुड़ी जानकारी 5 से 10 सेकेंड्स में मिल जाएगी।


*सहयोग*  - MakeMyTrip

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा HSSC CET पॉलिसी में हुए 6 बड़े बदलाव: नोटिफिकेशन

The Tribune Chandigarh Pre Primary Teachers Vacancy ( BUY FORM )

Lado Lakshmi Yojana List: यहां से करें नाम चेक