SSC GD 54953 Posts - जरूरी बातें

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं
SSC GD की 54953  पोस्ट्स के लिए आवेदन कल से शुरू हो रहे हैं ।

ये आपके लिए नोकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है ।

तो फॉर्म भरवाते कुछ बातों का ध्यान रखें -

- फॉर्म , फॉर्म शॉप पर साथ बैठ कर भरवाएं ।

- अपनी सारी डिटेल्स जैसे की नाम , जन्म तिथी , माता पिता का नाम , आधार नंबर आदि फॉर्म सबमिट करने से पहले खुद चेक करें ।

- *सबसे जरूरी*

फॉर्म सबमिट होने के बाद अपने फॉर्म और फीस का प्रिंट जरूर प्राप्त कर लें ।
अगर शॉप वाला आपको प्रिंट नहीं दे रहा तो मतलब आपका फॉर्म अभी तक सबमिट नहीं किया गया है ।

- अपनी रजिस्ट्रेशन id और पासवर्ड को संभाल के रखें ।
उसके बिना आपका एडमिट कार्ड नहीं निकलेगा ।

-
*सौजन्य- जशन फोटोस्टेट व फॉर्म सेंटर गुलाड़ी*

SSC GD 54953 Posts

कुछ और जरूरी बातें
( फिजिकल और एग्जाम की )

सौजन्य - *जशन फोटोस्टेट व फॉर्म सेंटर गुलाड़ी*

1. भर्ती में पहले पेपर होगा बाद में फिजिकल

2. पेपर 100 नंबर का होगा जोकि मल्टीप्ल चॉइस होगा यानी की 4 ऑप्शन दिए होंगे ।
प्रश्न हिंदी व् इंग्लिश 2नों भाषाओ में होंगे ।

3. पेपर का समय 90 मिंट का  होगा

4. पेपर में पास होने के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल के लिए शार्ट लिस्ट किया जायेगा ।
जिसकी डिटेल्स इस प्रकार है -
–-------------------------------------
*Male* -

*रेस* - 5 किलोमीटर ( 24 मिंट में )

*कद* - 170 सेंटीमीटर

*छाती* -
बिना फुलाव - 80 सेंटीमीटर
फुलाव के साथ - 85 सेंटीमीटर

–------------/------------

*Female* -

*रेस* -1600 मीटर  ( 8  मिंट 30 सेकंड में )

*कद* - 157 सेंटीमीटर

अगर आपको आगे भी ऐसे ही जानकारी चाहिए तो आप 9877531462 नंबर को *Jashan Photostat* के नाम से सेव करके व्हाट्सएप्प पे मेसेज कर दीजिए
और आये हुवे लिंक पर क्लिक करके हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन कर लीजिए ।
क्योंकि हम देते हैं सबसे सटीक जानकारी ।

*JPFC*

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने